Coronavirus is spreading rapidly in the country. To prevent this, a 21-day nationwide lockdown has been imposed. Meanwhile, the country's veteran businessman Ratan Tata has announced the help of Rs 500 crore in the war against Corona. After Tata group, Tata Sons has announced Rs 1000 crore. In total, Rs 1500 crore has been announced so far.
कोरोना वायरस देश में तेजी से पैर पसार रहा है. इसको रोकने के लिए 21 दिन का देशव्यापी लॉकडाउन लगा दिया गया है. इस बीच देश के दिग्गज कारोबारी रतन टाटा ने कोरोना के खिलाफ जंग में 500 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान किया है. टाटा ग्रुप के बाद टाटा सन्स ने 1000 करोड़ रुपये का ऐलान किया है। कुल मिलाकर अब तक 1500 करोड़ रुपये की घोषणा की जा चुकी है।
#Coronavirus #RatanTata #TataTrust